Advertisement
सपा प्रमुख खिलाफ केंद्र को शिकायत करने वाले आईपीएस अमिताभ ठाकुर को यूपी सरकार ने किया सस्पेंड
लखनउ/नयी दिल्ली : आईपीएस अमिताभ ठाकुर मामले में आज एक नया मोड तब आया जब मेडिकल अधिकारियों ने कहा कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ रेप की पुष्टि नहीं हुई है.रिपोर्ट आने के पहलेउत्तरप्रदेश के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज केंद्र से मांग की कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा मुहैया करायी जाये और […]
लखनउ/नयी दिल्ली : आईपीएस अमिताभ ठाकुर मामले में आज एक नया मोड तब आया जब मेडिकल अधिकारियों ने कहा कि अमिताभ ठाकुर के खिलाफ रेप की पुष्टि नहीं हुई है.रिपोर्ट आने के पहलेउत्तरप्रदेश के आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज केंद्र से मांग की कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा मुहैया करायी जाये और उन पर लगे दुष्कर्म के आरोप व समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा फोन पर धमकी दिये जाने सहित पूरे मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये. इस बीच यूपी सरकार आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है.
चर्चित आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने दिल्ली पहुंच थे, लेकिन गृहमंत्री के दिल्ली से बाहर होने के कारण वे गृहमंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी से मिले और उनके समक्ष अपनी पूरी बात रखी. उधर, मुलायम सिंह यादव के पुत्र और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि मुलायम सिंह ने उन्हें डांट कर कोई गलती नहीं की है.
इस बीच, थोडी देर पहले खबर आयी है कि पुलिस उस महिला को लेकर जिसने अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, को लेकर आइपीएस अधिकारी ठाकुर के घर पर पहुंची है. वहीं, ठाकुर ने मीडिया से कहा है कि यह सारा कुछ षडयंत्र है, जो उनके खिलाफ उत्तरप्रदेश सरकार के एक मंत्री व मुलायम सिंह यादव ने रचा है.
उल्लेखनीय है कि अमिताभ ठाकुर के मुलायम सिंह के संबंध में खुलासे के कुछ ही घंटे बाद उनके खिलाफ महिला द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था, जिसे उन्होंने मुलायम सिंह का खुद का रिटर्न गिफ्ट बताया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement