14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : जिला न्यायाधीश रैंक के 52, अपर जिला जज रैंक के 12 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

हाईकोर्ट ने बुधवार को जिला न्यायाधीश रैंक के 52 और अपर जिला जज रैंक के 12 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक राजीव भारती ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

लखनऊ. अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायबरेली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ बनाया गया है. संदीप जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कानपुर नगर अब प्रशासनिक न्यायाधिकरण यूपी-द्वितीय और तृतीय लखनऊ के सदस्य होंगे. रणधीर सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मथुरा वाणिज्यिक कर न्यायाधिकरण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के अध्यक्ष होंगे. पारिवारिक न्यायालय, आजमगढ़ के प्रधान न्यायाधीश अशोक कुमार-सात को बलिया का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. अनिल कुमार झा, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बलरामपुर को बलरामपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय होंगे कानपुर नगर के जिला जज

प्रदीप कुमार सिंह-द्वितीय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कानपुर नगर बनाया गया है. तरुण सक्सेना, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जालौन, उरई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायबरेली नियुक्त किया गया है. बलरामपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश लल्लू सिंह अब उरई (जालौन) के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे. अरविंद कुमार मिश्रा-द्वितीय, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कानपुर नगर राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण, उ.प्र., लखनऊ के अध्यक्ष होंगे. इंदरप्रीत सिंह जोश, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मेरठ को वाणिज्यिक न्यायालय, कोर्ट नंबर 1, गौतम बौद्ध नगर का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

इनको मिली पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी

उदय प्रताप सिंह, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय,कोर्ट नंबर 1, गौतम बौद्ध नगर को पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, कोर्ट नंबर 2, गौतम बौद्ध नगर बनाया गया है. अंगद प्रसाद-I, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सिद्धार्थनगर को पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, मुरादाबाद नियुक्त किया गया है. राम केश, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बदायूं को वाणिज्यिक न्यायालय, प्रयागराज (इलाहाबाद) का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है. कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी, रजिस्ट्रार (न्यायिक) (गोपनीय), इलाहाबाद उच्च न्यायालय का वरिष्ठ रजिस्ट्रार (न्यायिक) (गोपनीय), इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें