निलंम्बित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर शिकंजा कसा, सतर्कता जांच शुरू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने निलम्बित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ सम्पत्ति के बारे में सतर्कता जांच शुरु कर दी है और इस संबंध में ठाकुर को आज पत्र भेजकर सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा मांगा गया है. पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) वी पी जोगदंड ने अमिताभ ठाकुर को आज दोपहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 10:15 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश शासन ने निलम्बित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ सम्पत्ति के बारे में सतर्कता जांच शुरु कर दी है और इस संबंध में ठाकुर को आज पत्र भेजकर सम्पत्ति का पूरा ब्यौरा मांगा गया है.

पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) वी पी जोगदंड ने अमिताभ ठाकुर को आज दोपहर पत्र भेजकर उनकी सम्पत्ति का सारा ब्यौरा मांगा है. अमिताभ ठाकुर ने बताया कि जोगदंड ने आज उन्हें हाथों हाथ एक पत्र भेजकर उनके और उन पर आधारित सभी परिजनों की सम्पूर्ण चल अचल सम्पत्ति का ब्यौरा 19 जुलाई तक मांगा है.

उन्होंने बताया कि उनको भेजे गये पत्र में प्रत्येक सम्पत्ति का नाम, किस तिथि से, किस माध्यम से, अर्जित की गयी, सम्पत्ति बेचने वाले का पता और किस माध्यम से धनराशि दी गयी, इससे संबधित सभी विवरणों को मांगा गया है. प्रदेश सरकार ने ठाकुर को निलंम्बित किये जाने के चार दिन बाद उनकी सम्पत्ति की जांच पडताल के लिए सारा ब्यौरा मांगा है.

ठाकुर ने बताया कि वह इस जांच का स्वागत करते हैं और कहा कि पहले ही अपनी सम्पत्ति के संबंध में अधिकांश ब्यौरा लोकपाल एक्ट के तहत सरकार को दे चुके है और जो थोड़ा बहुत सम्पत्ति का ब्यौरा शेष होगा वह भी जल्द दे देंगे. ठाकुर को 13 जुलाई को निलंम्बित कर दिया गया था और उनको दी गयी 200 पेज की चार्जशीट का जवाब कल उन्होंने 30 पेज में लिखकर भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version