आसाराम का ”ओडियो क्लिप” आया सामने, धमकाने और खरीदने की हुई थी कोशिश !

लखनऊ : आसाराम बापू पर गवाह को धमकाने का आरोप लगा है . आसाराम और कृपाल सिंह के बीच फोन पर बातचीत का एक ओडियो जारी किया गया है. इस ओडियो में आसाराम और कृपाल के बीच बातचीत का रिकार्ड दर्ज है. कथित तौर पर बाबा ने इस 15 मीनट के ओडियो में कृपाल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 12:23 PM

लखनऊ : आसाराम बापू पर गवाह को धमकाने का आरोप लगा है . आसाराम और कृपाल सिंह के बीच फोन पर बातचीत का एक ओडियो जारी किया गया है. इस ओडियो में आसाराम और कृपाल के बीच बातचीत का रिकार्ड दर्ज है. कथित तौर पर बाबा ने इस 15 मीनट के ओडियो में कृपाल सिंह को गवाही देने पर धमकाया है. हालांकि इस ओडियो की प्रमाणिकता की जांच होना अभी बाकि है.

इस ओडियो में आसाराम बापु ने गवाह को पैसे का लालच दिया है औऱ तरह तरह से समझाने की कोशिश की है कि इस मामले से वह दूर रहे. यह ओडियो पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दिया गया है. उन्होंने दावा किया कि यह ओडियो उन्हें कृपाल सिंह ने ही दिया था और कहा था कि समय आने पर इस ओडियो क्लिक को सार्वजनिक कर दें.

गौरतलब है कि शाहजहांपुर में 10 जुलाई को कृपाल सिंह पर हमला किया गया था अगले दिन ही उसकी बरेली में मौत हो गयी. इस तरह कृपाल सिंह की संदेहास्पद मौत पर भी खूब सवाल खड़े हुए. कृपाल सिंह के परिवार वालों ने भी सीधे तौर पर इस हत्या का जिम्मेदार आसाराम को बताया था. हालांकि इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है लेकिन अचानक इस ओडियो क्लिप के आ जाने से पूरे मामले का रुख एक बार फिर आसाराम की तरफ मुड़ गया है.
शाहजहांपुर पुलिस के एसपी बबलू कुमार ने माना कि उन्हें एक ओडियो क्लिप सौंपी गयी है जिसकी जांच अभी होनी है. अगर यह क्लिप जांच में सही पायी गयी तो इसे आधार बनाकर जांच की दिशा तय की जायेगी. इस ओडियो क्लिप की जांच के लिए आसाराम के पहले के भाषणों का इस्तेमाल किया जा सकता है या ताजा नमूने भी लिये जा सकते है. पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि यह ओडियो क्लिप 8 महीने पहले का है. ऑडियो क्लिप में आसाराम, गवाह कृपाल सिंह से कहा रहा है कि 50 फीसदी हिस्सा काम के पहले मिल जाएगा, जबकि बाकी की रकम काम हो जाने के बाद दी जाएगी.
अगर इस ओडियो क्लिप में सत्यता पायी गयी तो आसाराम की परेशानियां और बढ़ सकती है. यह पहला मामला नहीं है जब आसाराम पर किसी गवाह को धमकाने का आरोप लगा हो इससे पहले भी कई गवाहों ने आसाराम पर यह आरोप लगाये है. दूसरी तरफ आसाराम समर्थक इसे एक बहुत बड़ी साजिश करार दे रहे हैं

Next Article

Exit mobile version