14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर कई जगह किया गया तिरंगे का अपमान

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दे रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं जिसने लोगों को आहत कर दिया. उत्तर प्रदेश में ऐसी ही दो बड़ी घटनाएं देखने को मिली जिसने पूरे राष्ट्र को शर्मसार कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के गोला […]

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान दे रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी घटनाएं भी हुईं जिसने लोगों को आहत कर दिया. उत्तर प्रदेश में ऐसी ही दो बड़ी घटनाएं देखने को मिली जिसने पूरे राष्ट्र को शर्मसार कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के गोला में तिरंगे का अपमान करते हुए मुस्लिम युवक ने पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर शाहजहांपुर में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने तिरंगे का अपमान करते हुए उसे नीचे उतार कर पैरों से रौंद दिया. इस घटना के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है.

इधर, सोशल मीडिया में भी तिरंगे का अपमान करते पाया गया. गोरखपुर के गोला कस्बे में किराने की दुकान चलाने वाले अफरोज के फेसबुक पेज पर तिरंगे का अपमान किया गया. बताया जा रहा हैं कि उसने अपने फेसबुक वॉल पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उसने जमीन पर बिछे तिरंगे के ऊपर पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर लगा रखी थी. इस घटना के बाद यहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए अफरोज और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को दोनों को कोर्ट ने जेल भेज दिया. अफरोज ने यह तस्वीर 14 अगस्त की शाम को पोस्ट की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें