उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के नेता के पुत्र पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

मुजफ्फरनगर : जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव प्रदेश ने दुष्‍कर्म को लेकर आपत्त‍ि जनक टिप्पणी की है वहीं दूसरी ओर शामली जिले के जहानपुर गांव में शादी का झांसा देकर एक लडकी से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:17 PM

मुजफ्फरनगर : जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव प्रदेश ने दुष्‍कर्म को लेकर आपत्त‍ि जनक टिप्पणी की है वहीं दूसरी ओर शामली जिले के जहानपुर गांव में शादी का झांसा देकर एक लडकी से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक नेता के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि कल मुलायम ने एक सभा में कहा था कि एक महिला का दुष्‍कर्म चार लोग नहीं कर सकते हैं.

कैराना थाना प्रभारी वी पी सिंह ने बताया कि लडकी की ओर से कल दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लिमिटेड के अध्यक्ष रियासत राणा के पुत्र समरयाब ने शादी का झांसा देकर उसके साथ एक साल तक बलात्कार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में लडकी जब गर्भवती हो गयी तो गर्भपात करा दिया गया और भ्रूण को जमीन में गाड दिया गया. पीडिता कार्रवाई की मांग करते हुए कल पुलिस अधीक्षक विजय भूषण से मिली. उनके निर्देश के बाद मामला दर्ज किया गया। भ्रूण को बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version