शर्मनाक: भाइयों ने बहन का सिर काटा
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेशकेशाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने चचेरे भाई से शादी करने पर आमादा अपनी सगी बहन का कथित रूप से सिर काट दिया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में 17 साल की एक लडकी का अपने चचेरे भाई अच्छन से प्रेेम […]
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेशकेशाहजहांपुर जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने चचेरे भाई से शादी करने पर आमादा अपनी सगी बहन का कथित रूप से सिर काट दिया.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने आज यहां बताया कि जलालाबाद थाना क्षेत्र में 17 साल की एक लडकी का अपने चचेरे भाई अच्छन से प्रेेम प्रसंग चल रहा था और परिवार वाले दोनो की शादी के लिए भी तैयार थे, लेकिन लडकी के के दोनो सगे भाई गुल हसन और मोहम्मद उर्फ नन्हू इसके खिलाफ थे.
कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को गुल और नन्हू ने कला गांव में अपनी बहन को अच्छन के घर जाते देख अपना आपा खो दिया और उसका सिर कथितरूपसे धड से अलग कर दिया तथा सिर लेकर गांव का चक्कर भी लगाया.
उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज करके नन्हू को बीती रात गिरफ्तार कर कत्ल मेंइस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरा भाई गुल अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.