17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम ने ली सपा नेताओं और पदाधिकारियों की ‘क्लास’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की काहिली को लेकर हाल में कड़ी फटकार लगाने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को सपा राज्य कार्यकारिणी और जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में भी उनकी जमकर क्लास ली. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी राज्य मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला तथा महानगर […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंत्रियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की काहिली को लेकर हाल में कड़ी फटकार लगाने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को सपा राज्य कार्यकारिणी और जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में भी उनकी जमकर क्लास ली. पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी राज्य मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिला तथा महानगर इकाई अध्यक्षों एवं महासचिवों की बैठक में यादव ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यो का प्रचार-प्रसार ठीक से ना होने और पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की लगातार शिकायतें मिलने पर उन्हें फटकार लगायी.

सूत्रों की माने तो सपा मुखिया ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आम जनता के काम करने के बजाय गुटबाजी, दलाली और थानों की राजनीति में दिलचस्पी लेने पर डपटते हुए उन्हें सुधरने के लिये एक महीने का वक्त दिया और आगाह किया कि अगर इस दौरान हिदायत पर अमल नहीं किया गया तो पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक सपा के प्रांतीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी मुखिया ने कहा कि सपा मुख्यालय में फरियादियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है, इसका मतलब है कि जिलों में सपा के नेता आम जनता के काम नहीं कर रहे हैं. नेता अपने फर्ज को अंजाम दें, नहीं तो उन्हें हटाया जायेगा.

गौरतलब है कि सपा मुखिया ने गत पांच अगस्त को जनेश्वर मिश्र जयन्ती पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि सरकार के अनेक मंत्री अपनी अकर्मण्यता की वजह से अगला विधानसभा चुनाव हार जायेंगे. उन्होंने सपा द्वारा पंचायत चुनाव की कोई तैयारी नहीं किये जाने पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें