अयोध्या मंदिर को लेकर सुरक्षा एजेंसी चिंतित
लखनऊ : भाजपा नेता सुब्रहणयम स्वामी की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गयी . गौरतलब है कि भाजपा नेता स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में रामलला के दर्शनार्थियों के बुनियादी सुविधा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. आइबी समेत दूसरी खुफिया एजेंसी ने राम […]
लखनऊ : भाजपा नेता सुब्रहणयम स्वामी की दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गयी . गौरतलब है कि भाजपा नेता स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में रामलला के दर्शनार्थियों के बुनियादी सुविधा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
आइबी समेत दूसरी खुफिया एजेंसी ने राम जन्म भूमि पर आइएस व अन्य आतंकी संगठनों द्वारा हमले की खतरे की अंदेशा जतायी थी. भाजपा नेता स्वामी की याचिका में यह मांग रखा गया है कि मंदिर के गर्भगृह और तीर्थयात्रियों के आने -जाने की दूरी कम की जाये और शौचालय की व्यव्स्था की जाये. गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अगर दूरी कम हुई तो आतंकी इसका लाभ उठा सकते है.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अगर सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला लागू हुआ तो उनके लिए समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं सुरक्षा एजेंसिया तर्क दे रही है कि अगर सुप्रीम कोर्ट के अनुसार शौचालय का निर्माण होता है तो आतंकी उसका इस्तेमाल कर सकते है.
अब तक अयोध्या में बाबरी ढांचा ध्वंस के बाद कुल मिलाकर 27 हमले हुए है .