अखिलेश ने कहा, इंजीनियरों को सुधारना मुश्किल, शिवपाल ने बताया कमीशनखोर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित सिंचाई विभाग के कार्यक्रम में इंजीनियरों पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में शिवपाल अपने पूरे रंग में थे कई योजनाओं में धीमी गति के कारण उन्होंने इंजीनियरों की जमकर क्लास लगायी . उन्होंने यहां इंजीनियरों को कमिशनखोर तक कह […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित सिंचाई विभाग के कार्यक्रम में इंजीनियरों पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम में शिवपाल अपने पूरे रंग में थे कई योजनाओं में धीमी गति के कारण उन्होंने इंजीनियरों की जमकर क्लास लगायी . उन्होंने यहां इंजीनियरों को कमिशनखोर तक कह दिया. इस कार्यक्रम में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे कर्चमचारी भी मौजूद थे इनके साथ मुख्य सचिव आलोग रंजन भी मौजूद थे.
शिवपाल ने कहा, अगर कोई नेता प्रदेश के विकास के लिए कोई फैसला लेना चाहे तो अफसर इसमें अड़चन डालते हैं. उनके मन का हो,तो ठीक नहीं तो सब बेकार. उन्हें काम नहीं करने देते. शिवपाल यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई अभियंता कमिशनखोर हैं. अगर कमीशन मिले तो ये लोग घटिया सामान को अच्छा बता देंगे नहीं दो तो अच्छे सामान को भी घटिया कहेंगे.आज मुख्यमंत्री आवास पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इंजीनियरों पर निशाना साधा उन्होंने कहा, इंजीनियरों को सुधारना बेहद मुश्किल है यह जैसे काम करते हैं वैसे ही काम करेंगे.