रायबरेली पहुंची सोनिया कहा, साऊदी की घटना से हूं सदमे में
रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आज से हैं. उनका यह दो दिवसीय दौरा है.कांग्रेस अध्यक्ष ने आज जिला पंचायत भवन में राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी. रायबरेली जाने के पहले सोनिया […]
रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आज से हैं. उनका यह दो दिवसीय दौरा है.कांग्रेस अध्यक्ष ने आज जिला पंचायत भवन में राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वह जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी.
रायबरेली जाने के पहले सोनिया गांधी ने कहा कि साऊदी अरब में मारे गये लोगों से मैं सदमे में हूं. इस घटना से मुझे काफी पीड़ा हुई है. आपको बता दें कि यमन और सोमालिया के बीच नौकाओं में हवाई बमबारी की गयी जिसमें करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि यमन के होदिदाह बंदरगाह पर सउदी अरब नीत बलों के हवाई हमलों में 13 भारतीय जीवित है और सात लापता बताये हैं.
Cong Pres Sonia Gandhi expressed shock&deep anguish at killing of Indians in Air Strike,reportdly by Saudi Arabia led alliance in Yemen:Cong
— ANI (@ANI) September 9, 2015
आज से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे पर सोनिया गांधी दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करने के अलावा जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में शिरकत भी करेंगी.सोनिया बुधवार शाम को ही भुएमउ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगी. गुरूवार कोसोनिया अपने संसदीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण करने से पहले आम जनता से मुलाकात करेंगी.