पीएम मोदी ने मुलायम सिंह की तारीफ की
सहारनपुर : पीएम मोदी नेसहारनपुरमें आयोजित एक रैली में विपक्षी दलों को नकरात्मक राजनीति से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां देश का पैसा बर्बाद कर रही हैं. नरेन्द्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मुलायम सिंह हमारे विरोधी हैं लेकिन उन्होंने संसद सत्र में कांग्रेस की […]
सहारनपुर : पीएम मोदी नेसहारनपुरमें आयोजित एक रैली में विपक्षी दलों को नकरात्मक राजनीति से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां देश का पैसा बर्बाद कर रही हैं. नरेन्द्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मुलायम सिंह हमारे विरोधी हैं लेकिन उन्होंने संसद सत्र में कांग्रेस की नकरात्मक राजनीति से खुद को अलग रखा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने हमेशा संसद का सत्र चलने देने में मदद करने की कोशिश की.
पीएम मोदी ने पिछले दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यूपी को 6000 करोड़ रुपये दिये जाने की घोषणा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा यह पैसा किसानों की साहयता के लिए है.रैली में नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर सिमट गई क्योंकि सत्ता में रहते हुए उसने गलत नीतियां बनायी.
कांग्रेस से आत्ममंथन का आग्रह करते हुए मोदी ने कहा कि हारना और जीतना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और भाजपा को भी कभी सिर्फ दो सीटें मिली थीं, लेकिन उसने कभी इस तरह की नकारात्मक राजनीति नहीं की और हमेशा जनता का समर्थन दोबारा हासिल करने का प्रयास किया.
मोदी ने पार्टी पर करारा हमला करते हुए कहा, उन्हें विपक्ष में बैठने की आदत नहीं है. वह यह सोचकर बेचैन हैं कि यह तो उनकी खानदानी जागीर है और इसे छीनने की हिम्मत कौन कर सकता है. वह भी एक चायवाला. एक गरीब आदमी का बेटा. यह गरीब विरोधी मानसिकता है. वह इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि देश ने पूर्ण बहुमत के साथ एक सरकार चुनी है.
प्रधानमंत्री ने कहा, हम किसी का हक मारकर सत्ता में नहीं आए हैं. एक समय जिस कांग्रेस का परचम पंचायत से संसद तक लहराया करता था आज वह दिखाई भी नहीं दे रही है. मोदी ने इस संबंध में मध्य प्रदेश, राजस्थान और बेंगलूर के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार का जिक्र किया और कहा कि जनता ने उनकी राजनीति को नकार दिया है.