प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश, विवाहिता की मौत, प्रेमी गंभीर
मुजफ्फरनगर: चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले जोडे में से 38 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई जबकि उसका प्रेमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. यह घटना भोपा पुल के पास की है. पुलिस ने बताया कि कुसुम और मंजीत सिंह (35) ने कल शाम को आत्महत्या का प्रयास […]
मुजफ्फरनगर: चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले जोडे में से 38 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई जबकि उसका प्रेमी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. यह घटना भोपा पुल के पास की है.
पुलिस ने बताया कि कुसुम और मंजीत सिंह (35) ने कल शाम को आत्महत्या का प्रयास किया क्योंकि उनके परिवार वाले उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे.
पुलिस ने कहा कि कुसुम की मौत तो मौके पर ही हो गयी जबकि मंजीत को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है.