मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तत्परता से पकड़े गये नोट से भरे तीन बैग, पूछताछ जारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सक्रियता और तत्परता के कारण बरेली पुलिस ने लालबत्ती लगी एक स्कॉपियो से नोटों से भरा तीन बैग जब्त कर लिया. गाड़ी में कुल छह बैग थे जिनमें से तीन में कागजात और तीन में नोट भरे हुए थे. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को व्हाट्सएप पर किसी […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सक्रियता और तत्परता के कारण बरेली पुलिस ने लालबत्ती लगी एक स्कॉपियो से नोटों से भरा तीन बैग जब्त कर लिया. गाड़ी में कुल छह बैग थे जिनमें से तीन में कागजात और तीन में नोट भरे हुए थे.
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को व्हाट्सएप पर किसी ने खबर दी कि एक गाड़ी में भारी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है.
अखिलेश ने तुरंत यह जानकारी पुलिस विभाग को दी मुख्यमंत्री का व्हाट्सएप पर मैसेज देखते ही पुलिस अधिकारी सतर्क हुए हरिद्वार से राजधानी के मार्ग पर सभी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया. बरेली पुलिस को दो कारों पर शक हुआ. लगभग 70 किमी पीछा कर उन्हें पकड़ा गया. कार की छानबीन में बहुत सारे पैसे और कागजात बरामद हुए. जब पता किया गया कि कार किसकी है तो जानकारी मिली की यह जिला पंचायत अध्यक्ष अंजुम बेगम की कार है.
हालांकि नोट कितने हैं इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. पुलिस नोट गिन रही है इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आयकर विभाग ने भी पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि इतना पैसे कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था. कार में सवार लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.