उत्तर प्रदेश में गन्ने के खेत में एक महिला का शव बरामद

मुजफ्फरनगर : गन्ने के खेत में 22 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ. घटना जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नावला गांव की है.पुलिस ने बताया कि शव कल प्लास्टिक के थैले में बरामद हुआ. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस को संदेह है की अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2015 1:30 PM

मुजफ्फरनगर : गन्ने के खेत में 22 साल की एक महिला का शव बरामद हुआ. घटना जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नावला गांव की है.पुलिस ने बताया कि शव कल प्लास्टिक के थैले में बरामद हुआ. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस को संदेह है की अपराधियों ने लडकी की हत्या कर उसका शव खेतों में फेंक दिया.

उन्होंने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश जारी है.
राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में 55 साल के एक व्यक्ति का शव शामली जिले के थानाभवन रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रेक पर कल मिला.
उन्हें संदेह है कि आदमी ने ट्रेन के आगे कुद कर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शव को पोस्ट माटर्म के लिए भेज दिया गया है.