मथुरा : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मथुरा में पार्टी के चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की. उन्होंने इस शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर हमला किया और कहा कि नरेंद्र मोदी अपना नुकसान खुद कर रहे हैं. हमें सिर्फ इसका फायदा उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पहले मैं पार्टी को सेना की तरह देखता था लेकिन सेना में जो अच्छा काम नहीं करता, उसे हटा दिया जाता है. अब मैं कांग्रेस को परिवार की तरह मानता हूं. उन्होंने कहा ‘जिसके दिल में कांग्रेस है उसे हम निकाल नहीं सकते हैं. यदि वह बाहर भी है, तो उसके दिल में कांग्रेस है. चाहे टीम में कोई हमें अच्छा लगे या नहीं, टीम में सबके लिए जगह है. सही व्यक्ति को सही काम दिया जाएगा.’
प्रधानमंत्री को गाली देते हैं किसान
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से ढेर सारे वादे किए लेकिन उन्हें वे पूरा करने में अबतक असफल रहे. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि काला धन देश में वापस आएगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख जायेंगे लेकिन जनता को अब उनके झूठे वादों का पता चल चुका है. राहुल ने कहा कि मोदी जी ने किसानों से वादा किया था कि वे एमएसपी दिलाएंगे लेकिन इसमें भी वे असफल रहे हैं. गांवों में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. किसान प्रधानमंत्री को गाली दे रहे हैं. युवाओं को भी किया हुआ वादा उन्होंने पूरा नहीं किया. युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
संघ पर हमला
आरएसएस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है. यह कोई संघ नहीं जिसमें मोहन भागवत आयेंगे और कहेंगे कि आसमान काला है तो सभी लोग लाठी उठाकर उन्हें सलामी देंगे. उन्होंने कहा कि संघ में सिर्फ एक ही विचारधारा है जो भागवत बोलेंगे उसमें सभी हामी भरेंगे.
यूपी फतह का फॉर्मूला
उत्तर प्रदेश में 2017 को होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी चौथे नंबर पर है लेकिन विचारधारा के मामले में हम नंबर वन पर हैं. यदि हम अपनी विचारधारा लोगों के बीच प्रेषित करें तो अगले विस चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि यहां बैठे सभी लोगों के डीएनए में कांग्रेस व्याप्त रुप से मौजूद है. हमें अपनी विचारधारा को पूरे देश में फैलानी है ताकि लोगों के दिलों में कांग्रेस फिर से अपनी जगह बनाये. यूपी को जब भी मेरी जरुरत पड़ेगी मैं अपना वक्त देने के लिए तैयार हूं.
ठाकुर बांके बिहारी के मंदिर में पहुंचे राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर पार्टी के उज्जवल भविष्य की कामना की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता एवं स्थानीय विधायक प्रदीप माथुर ने बताया कि करीब 12 बजे मंदिर पहुंचने के बाद उनके नेता राहुल ने बिजारी जी की पूजा वंदना की. माथुर ने बताया कि इस दौरान मंदिर के सेवायत पुजारियों तथा राहुल गांधी के अलावा वहां पर और कोई नेता अथवा अन्य व्यक्ति नहीं था. उनके अनुसार, राहुल गांधी ने पूजा कराने वाले दोनों पुजारियों आचार्य शैलेंद्र गोस्वामी तथा गोस्वामी को अपने घर आने का न्यौता भी दिया. तत्पश्चात वे सभास्थल की ओर रवाना हो गये.