21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम का तंज: उम्मीद है कि स्वदेशी का भी ख्याल रखेंगे प्रधानमंत्री

लखनऊ: अमेरिका दौरे पर विदेशी निवेशकों को लुभाने में जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री ने आज कहा कि आशा है कि वह स्वदेशी उद्योगपतियों को भी वही सम्मान और सहूलियात देंगे जिनका वादा वह अमेरिकी कम्पनियों से कर रहे हैं. वे अमेरिकी जनता को खुश करने […]

लखनऊ: अमेरिका दौरे पर विदेशी निवेशकों को लुभाने में जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री ने आज कहा कि आशा है कि वह स्वदेशी उद्योगपतियों को भी वही सम्मान और सहूलियात देंगे जिनका वादा वह अमेरिकी कम्पनियों से कर रहे हैं. वे अमेरिकी जनता को खुश करने के बजाय खुदकुशी कर रहे किसानों, जवानों तथा मां-बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे.

खां ने यहां जारी एक बयान में कहा आशा है कि उनके (मोदी) द्वारा स्वदेशी उद्योगपतियों को भी वही सम्मान और सहूलतें दी जाएंगी, जो अमेरिकी उद्योगपतियों को देने की बात कही जा रही है. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री स्वदेशी उद्योगपतियों को विदेशी तकनीक लाने और देश तथा देशवासियों को शामिल करके स्वदेशी का सपना साकार करेंगे.उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब कोई ईस्ट इंडिया कम्पनी ना आ सके और कोई देश का धन विदेश ना ले जा सके.
आशा है कि मोदी अमेरिकी जनता को खुश करने के बजाय आत्महत्या कर रहे किसानों, दुखी जवानों और मां-बहनों के चेहरे पर उदासी की लकीर मिटाने तथा मुस्कान लाने का संकल्प लेंगे.मालूम कि मोदी ने कल अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिये भारत को निवेश के लिये सर्वोत्तम स्थल बताते हुए कहा था, दुनिया में पैसे की कोई कमी नहीं है. बहुत से देशों के पास बहुत ज्यादा पैसा है लेकिन उन्हें पता नहीं कि वे यह पैसा कहां लगाएं. मैं उन्हें बता रहा हूं- हेयर इज द एड्रेस :यह पता है:- भारत. भारत निवेश का नया गंतव्य है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें