14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री पर बरसे आजम खां कहा, मोदी के कार्यकर्ता बंद करें कत्‍लेआम

दादरी : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दादरी इलाके में बीफ खाने के आरोप में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति को भीड़ के द्वारा मारे जाने की घटना ने देशभर में सनसनी फैला दी है. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने […]

दादरी : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दादरी इलाके में बीफ खाने के आरोप में एक समुदाय विशेष के व्यक्ति को भीड़ के द्वारा मारे जाने की घटना ने देशभर में सनसनी फैला दी है. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को आडे हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपने कार्यकर्ताओं को रोकना चाहिए.

आजम खान ने कहा कि जीवन, राजनीति और पद सदैव नहीं बने रहते हैं, लेकिन बदनामी हमेशा के लिए होती है. अभी भी आपके माथे और दामन पर 2002 के गुजरात दंगों का दाग है और यह दाग हमेशा रहेगा. आप अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी हरकते मत कराईये.

वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर एक भाजपा नेता का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार इस नेता ने कहा है कि उत्तेजना के कारण ऐसी घटना घट गई है. भाजपा के पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर ने दादरी इलाके में सोमवार रात हुई इस घटना पर सफाई देते हुए गिरफ्तार युवाओं को ‘बेकसूर बच्चे’ बताया है.

आपको बता दें कथित तौर पर एक बछड़े को काटे जाने की अफवाह के बाद करीब 100 लोगों ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. यह घटना इखलाक गांव की है जो राजधानी दिल्ली से करीब 35 किमी दूर है. पुलिस ने मामले पर फौरी कार्रवाई करते हुए 6 हमलावरों को घटना की रात ही गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें