बीफ बेचने वाले होटलों को बाबरी की तरह तोड़ दो : आजम खान
लखनऊ : दादरी में बीफ रखने की अफवाह में अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर जान लिए जाने के बाद से नेताओं के बयानों का दौर जारी है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि गोभक्त आज के बाद किसी भी […]
लखनऊ : दादरी में बीफ रखने की अफवाह में अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर जान लिए जाने के बाद से नेताओं के बयानों का दौर जारी है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि गोभक्त आज के बाद किसी भी होटल के मेन्यू में बीफ की कीमत न लिखने दें. यदि ऐसा हो, तो ऐसे सभी पांच सितारा होटलों को तोड़ दो जैसा कि आपने बाबरी मस्जिद को तोड़ा था. आपको बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को भीड़ ने यूपी के अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया था जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव कि स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
वहीं, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खां ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू के गाय सम्बन्धी विवादास्पद बयान पर कहा कि यह वक्तव्य साम्प्रदायिक शक्तियों के लिये ना सिर्फ चुनौती है बल्कि ‘चुल्लू भर पानी में डूब मरने’ के लिये काफी है. खां ने यहां एक बयान में कहा ‘‘वह सभी शक्तियां जो अपनी साम्प्रदायिक भाषा से, विचारों से और हत्या, लूट जैसी बातों को कारनामा समझ रही हों, उनके लिये न्यायमूर्ति काटजू का वक्तव्य केवल चुनौती ही नहीं बल्कि चुल्लू भर पानी में डूब मरने के लिये काफी है.’
गौरतलब है कि दादरी में गोहत्या के आरोप में उग्र भीड द्वारा एक व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या किये जाने की खौफनाक वारदात को लेकर बवाल मचने के बीच पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने कल काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा था, ‘गाय तो एक जानवर है लिहाजा वह किसी इंसान की मां कैसे हो सकती है. ‘ प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खां ने कहा कि कमजोरों को मारने वालों और बेगुनाहों को सजा देने वालों को अपने गिरेबां में झांककर सवाल करना चाहिये कि काटजू ने वह वक्तव्य वाराणसी में एक सेमिनार में हिस्सा लेने के लिये जाते वक्त दिया था. उस सेमिनार में ना सिर्फ गोभक्त, बल्कि मोदी भक्त भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी काटजू का विरोध करने की हिम्मत नहीं की.
उन्होंने कहा कि हर गोभक्त की जिम्मेदारी है कि आज के बाद किसी भी पंचसितारा होटल के मेन्यू में गोमांस की कीमत ना लिखी हो और अगर लिखी जाती है तो ऐसे सभी होटलों की ईंट से ईंट बजा दी जाए. खां ने बयान में केंद्र सरकार से पूरे देश में गोमांस के साथ-साथ गाय से बने उत्पाद, दवाएं, पर्स, बेल्ट तथा जूते वगैरह को बाजारों से फौरन वापस लेने और इसका विरोध करने वालों को गोहत्या का दोषी मानते हुए सजा सुनाने की मांग भी की.