Loading election data...

मोदी सरकार में कट्टरपंथ को बढ़ावा मिला है : मायावती

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण पर दिया गया बयान सरकार के असली चेहरे को सामने लाने वाला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 10:15 AM

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को गरीबों के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण पर दिया गया बयान सरकार के असली चेहरे को सामने लाने वाला है. यह सरकार आरक्षण विरोधी है.

लेकिन मैं आरक्षण खत्म नहीं होने दूंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है. मोदी सरकार में देश में कट्टरपंथ को बढ़ावा मिला है. पाकिस्तानी गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द होना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है. उन्होंने कहा कि दादरी में जो कुछ हुआ, वह भी सरकार की उदासीनता का नतीजा है.

इस मौके पर मायावती ने उत्तरप्रदेश की सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में जंगलराज कायम है. यहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. उत्तर प्रदेश में जो स्थिति बनी हुई है, उससे ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार और यूपी सरकार मिली हुई है. मुजफ्फरनगर दंगा की जांच के लिए बने आयोग की रिपोर्ट भी आ गयी है, इससे भी भाजपा और समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आया है. उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version