गोहत्या की आशंका के बाद यूपी में भड़की हिंसा, आज शांति, तनाव बरकरार

मैनपुरी (लखनऊ) : मैनपुरी में कल हुई हिंसा के बाद आज यहां शांति है. हालांकि तनाव बरकरार है. अधिकतर दुकाने बंद हैं. आम लोग दहशत में हैं. उपद्रवियों से निपटने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. मैनपुरी समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है. ज्ञात हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:55 PM

मैनपुरी (लखनऊ) : मैनपुरी में कल हुई हिंसा के बाद आज यहां शांति है. हालांकि तनाव बरकरार है. अधिकतर दुकाने बंद हैं. आम लोग दहशत में हैं. उपद्रवियों से निपटने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गयी है. मैनपुरी समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र है.

ज्ञात हो कि मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र में कल गोहत्या की आशंका से भड़की भीड़ ने पुलिस पर पथराव तथा आगजनी की. इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मैनपुरी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक नगरिया गांव में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर वहां मौजूद लोगों को गाय की खाल उतारते पकड़ लिया और जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया तथा मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव, आगजनी तथा फायरिंग की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

इस बीच, प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि करहल थाने पर किसी ने पूर्वाह्न करीब 10 बजे फोन कर नगरिया गांव में कुछ लोगों द्वारा गाय काटे जाने की सूचना दी थी.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने रफीक तथा लाला नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से बरामद गाय की जांच करने पर पता लगा कि उसे काटा नहीं गया था. सम्भवत: वह कुदरती मौत मरी थी और उसके बाद उसकी खाल उतार ली गयी थी. गाय के पोस्टमार्टम के बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो सकेगी.

चौधरी ने बताया कि घटना से नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और एक पुलिस जीप समेत कई गाडियों तथा दुकानों के फर्नीचर को आग लगा दी. इस मामले में 18 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्भाला. इलाके में एक कम्पनी पीएसी तथा फिरोजाबाद, इटावा और एटा से मंगाया गया अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version