बिहार चुनाव : मुलायम बोले, बिहार में BJP की बयार, मिलेगा बहुमत
लखनऊ:महागंठबंधन से अलग होकर मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी ने महागंठबंधन की ताकत को कम कर दिया अब मुलायम ने भविष्यवाणी कर दी है कि बिहार में भाजपा की लहर है ज्यादातर लोग बदलाव चाहते हैं. मुलायम सिंह ने कहा, हार में माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और वह सरकार बना रही […]
लखनऊ:महागंठबंधन से अलग होकर मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी ने महागंठबंधन की ताकत को कम कर दिया अब मुलायम ने भविष्यवाणी कर दी है कि बिहार में भाजपा की लहर है ज्यादातर लोग बदलाव चाहते हैं. मुलायम सिंह ने कहा, हार में माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और वह सरकार बना रही है यह सही है. सपा मुखिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि बदलाव हो. मुलायम सिंह ने भाजपा के अच्छे कामों की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि भाजपा अच्छा काम कर रही है.
मुलायम सिंह के इस बयान से राजनीति नयी दिशा में मुड़ रही है इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव की तारीफ की थी. अब बिहार विधानसभा चुनाव में मुलायम ने भाजपा की तारीफ कर दी है. मुलायम का यह बयान भाजपा का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा.
मुलायम सिंह यादव ने इससे एक दिन पहले ही नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा था नीतीश कुमार ने लालू यादव को धोखा दिया. मुलायम ने कहा कि लालू को जिस व्यक्ति ने जेल भेजा और जब जरूरत पड़ी, तो उसी से हाथ मिला लिया. कैमूर जिले के जगजीवन स्टेडियम में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए मुलायम ने नीतीश पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पता नहीं लालू जी की क्या मजबूरी थी कि वे चारा घाटोला मामले में नीतीश द्वारा उनको सजा दिलवाने के बावजूद वह उनके साथ जा खड़े (बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन) हुए. गौरतलब है कि महागंठबंधन ने बिहार में मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. मुलयाम सिंह यादव ने ही महागंठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार को आगे करते हुए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था.