14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम व अमर एक मंच पर दिखे, राजनीतिक कयास का दौर शुरू

लखनउ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव वपूर्वसपामहासचिव अमर सिंह आज एक साथ दिखे.मौका था राजधानी लखनउ में मेदांता अवधहॉस्पिटल केशिलान्यास का. दोनों नेताओं की एक मंच पर मौजूदगी से कई कयासों को बल मिल रहा है.दो दिन पूर्व अमर सिंहमां विंध्यवासिनी का दर्शन करनेमिर्जापुर पहुंचेथे, तो इस दौरान उन्होंने कहाथा किअटल बिहारी […]

लखनउ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव वपूर्वसपामहासचिव अमर सिंह आज एक साथ दिखे.मौका था राजधानी लखनउ में मेदांता अवधहॉस्पिटल केशिलान्यास का. दोनों नेताओं की एक मंच पर मौजूदगी से कई कयासों को बल मिल रहा है.दो दिन पूर्व अमर सिंहमां विंध्यवासिनी का दर्शन करनेमिर्जापुर पहुंचेथे, तो इस दौरान उन्होंने कहाथा किअटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुलायम सिंहयादव का दौर खत्म हो गया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि जवाना अखिलेश यादव जैसे लोगों का है.

उस दौरान अमर सिंह ने जया बच्चन के गौमांस खाने, आजम खान, सपा में खुद की वापसी सहित कईविषयोंपर बोले थे. अमर सिंह ने उस दौरानकहा था कि उन्हें आजम खान से डर से लगता है. उन्होंने कहा था कि उनकीदो छोटी छोटी बचि्चयां हैं, इसलिए वे अपनी जान नहीं गंवाना चाहते हैं.

बहरहाल, मुलायम के इस तीखे कटाक्ष से इतर अब नेताजी के साथ उनके मंच साझा करने के कई मायने तलाशे जा रहे हैं. इससे यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि क्या दोनों के रिश्तों की बर्फ पिघल गयी है और वे फिर साथ आयेंगे. भाजपा की उत्तरप्रदेश में मजबूत होती सि्थति के बाद मुलायम सिंह यादव के लिए 2017 का चुनाव काफी कठिन होने वाला है. ऐसे में उन्हें किसी एक राजनीतिक जोड़तोड़ वाले शख्स की जरूरत पड़ सकती है, जो उनकी नैया पार लगा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें