Loading election data...

फरीदाबाद : पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी, मायावती ने दी आंदोलन की धमकी

लखनऊ/फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में एक दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद राजनीति गरमा गयी है. आज पीडित परिवार से मिलने माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंचे. इधर, बसपा मुखिया मायावती ने हरियाणा में फरीदाबाद के सनपेड गांव के एक दलित परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 2:39 PM

लखनऊ/फरीदाबाद: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में एक दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद राजनीति गरमा गयी है. आज पीडित परिवार से मिलने माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पहुंचे.

इधर, बसपा मुखिया मायावती ने हरियाणा में फरीदाबाद के सनपेड गांव के एक दलित परिवार को कथित तौर पर आग के हवाले कर देने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी और पीडित परिवार की सहायता में तनिक भी विलम्ब हुआ तो उनकी पार्टी सडकों पर उतर कर आंदोलन करेगी.

बसपा मुखिया मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा ‘ फरीदाबाद में जिस तरह से एक दलित परिवार के चार सदस्यों को जला दिया गया , वह अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण तथा निंदनीय है .. यदि हरियाणा सरकार ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया और पीडित परिवार को समुचित सुरक्षा और मुआवजा देने में विलम्ब किया तो बसपा कार्यकर्ता सडक पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे.’ गौरतलब है कि फरीदाबाद के सनपेड गांव में मंगलवार तडके सोते समय एक दलित परिवार के चार लोगों को आग के हवाले कर दिया गया था. घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी , जबकि उनके माता पिता गंभीर रुप से झुलस गये.

बसपा मुखिया ने कहा है कि आजादी के इतने वर्षों बाद दलितों और कमजोर तबकों पर इस तरह के हमले निंदनीय हैं और इस बात का प्रमाण हैं कि केंद्र और कई राज्यों की सरकारें जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त हैं. पार्टी विज्ञप्ति के अनुसार, मायावती ने हरियाणा के वरिष्ठ बसपा नेताओं को पीडित परिवार से सम्पर्क करने और उन्हें समुचित सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version