लखनऊ : निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने पत्नी नूतन सहित आज धरना दिया. उन्होंने लखनऊ पुलिस की ओर से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को कथित धमकी मामले में ‘क्लीन चिट’ के बाद धरना दिया. अमिताभ को इस बात पर भी आपत्ति है कि पुलिस ने उल्टे उन पर आरोप मढ़ा है कि उन्होंने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए एफआईआर दर्ज की.
Advertisement
मुलायम को क्लीन चिट पर अमिताभ ठाकुर ने पत्नी सहित दिया धरना
लखनऊ : निलंबित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने पत्नी नूतन सहित आज धरना दिया. उन्होंने लखनऊ पुलिस की ओर से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को कथित धमकी मामले में ‘क्लीन चिट’ के बाद धरना दिया. अमिताभ को इस बात पर भी आपत्ति है कि पुलिस ने उल्टे उन पर आरोप मढ़ा है कि उन्होंने […]
सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ने खुलकर आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दबाव में हुआ है. जांच अधिकारी से ये उम्मीद नहीं की जाती कि वह अमिताभ के चरित्र का विश्लेषण करे और उनके आरोपों का नहीं. नूतन ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ उनकी ओर से दायर मामले में भी पुलिस ने तीन दिन में ही बिना पड़ताल के फाइल बंद कर दी. ये आपत्तिजनक है.
उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि हमने सच्ची एफआईआर दर्ज करायी. अब जब तक अखिलेश मुख्यमंत्री हैं, हम अखिलेश के किसी भी आदमी के खिलाफ एफआईआर नहीं करेंगे, चाहे हमें मार ही क्यों न डाला जाए. अंतत: होता ये है कि एफआईआर पलट कर हमारे ही उपर मढ दी जाती है.
नूतन ने कहा कि हमें पता लगा है कि पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दे दी है, जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अमिताभ को नोटिस देकर 16 नवंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा है लेकिन हमें अभी तक क्लोजर रिपोर्ट की प्रति नहीं मिली है. निलंबित आईपीएस का मुलायम पर आरोप है कि सपा प्रमुख ने दस जुलाई को उन्हें फोन पर कथित धमकी दी. उसके बाद वह स्थानीय पुलिस और फिर अदालत गये. अदालत ने 16 सितंबर को पुलिस को मुलायम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement