profilePicture

पंचायत चुनाव में अखिलेश को लगा झटका, कई रिश्तेदार हारे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में अखिलेश यादव को झटका लगा है. पंचायत चुनाव में अखिलेश यादव के कई रिश्तेदार हार गये. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश के सरकार में शामिल कई मंत्री के रिश्तेदार भी चुनाव हार गये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 4:34 PM
an image

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में अखिलेश यादव को झटका लगा है. पंचायत चुनाव में अखिलेश यादव के कई रिश्तेदार हार गये. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश के सरकार में शामिल कई मंत्री के रिश्तेदार भी चुनाव हार गये.

गौरतलब है कि यह चुनाव प्रदेश में होने वाले 2017 विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. अभी तक पंचायत सदस्यों के 3,112 पदों में से अब तक 212 के नतीजे सामने आए हैं. जिला पंचायत के 18 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. बूथ लूटने के आरोपी तोताराम यादव का नम्बर 20 वां है. इस तरह से वो रेस में भी नहीं है.
AIMIM ने जीत चार सीट
औवेसी की पार्टी को उत्तर प्रदेश के चुनावों में चार सीटें हासिल हुई . चार सीटों में जीत हासिल करने के बाद औवेसी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार सकते है.
विजयी प्रत्याशियों को भेजा जा रहा है SMS
राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल के मुताबिक, चुनाव परिणाम आयोग की वेबसाइट पर लगातार अपलोड किए जा रहे हैं. साथ ही विजयी प्रत्याशियों के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर भी जानकारी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version