22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी आदित्‍य नाथ ने शाहरुख की तुलना हाफिज सईद से की : VIDEO

लखनऊ : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के ऊपर बयान देने का दौर खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. जहां एक ओर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरूख खान को राष्ट्रविरोधी बताने वाला बयान वापस ले लिया है वहीं इस बयान के दौर को इस बार भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने हवा दी है. उनके […]

लखनऊ : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के ऊपर बयान देने का दौर खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. जहां एक ओर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरूख खान को राष्ट्रविरोधी बताने वाला बयान वापस ले लिया है वहीं इस बयान के दौर को इस बार भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने हवा दी है. उनके इस बयान पर विवाद पैदा हो सकता है. भाजपा सांसद आदित्यनाथ ने कहा शाहरुख को समझना चाहिए कि हिंदू उनकी फिल्में न देखें तो उनको आम मुस्लिमों की तरह सड़कों पर आ जायेंगे. यही नहीं योगी ने बयान दिया है कि शाहरुख और आतंकी हाफिज सईद के बयान एक जैसे हैं.

इधर, अभिनेता रजा मुराद ने कहा है कि यह मुल्क किसी के बाप का नहीं है. यहां रहने के लिए किसी के साथ, सहानुभूति या प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है.

आपको बता दें कि इससे पहले कल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अभिनेता शाहरूख खान पर विवादास्पद ट्वीट करते हुए कहा था कि शाहरूख देशद्रोही हैं हलांकि उन्होंने आज अपना ट्वीट हटा लिया है. विजयवर्गीय ने आज ट्वीट किया कि मेरे बयान को तोड़ तरोड़ कर पेश किया गया है. इधर विवादास्पद हिंदुवादी नेता साध्वी प्राची ने भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर उनकी ‘‘घोर असहिष्णुता’ को लेकर की गई टिप्पणी को लिए लेकर मंगलवार को तीखा हमला बोला और उन्हें ‘‘राष्ट्रविरोधी’ और ‘‘पाकिस्तानी एजेंट’ करार दिया.

आज कांग्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस करके इस घटना की निंदा की. प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि शाहरूख पर बयान निंदनीय है. भाजपा और आरएसएस देश का ध्रुवीकरण कर रहे हैं. सरकार एक विचारधारा को बढावा दे रही है. उनकी जो विचारधारा मानते हैं उन्हें वे संरक्षण प्रदान करते हैं. भाजपा बहुसंख्‍यकों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है केवल दिखावा करता है.

शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार अपने वादों से पीछे भाग रही है. जेएनयू की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्था का अपना महत्व है और वे कहते हैं कि यहां नक्सली पैदा होते हैं. यह काफी शर्मनाक हैं. सरकार को देश में बढ़ रही महंगाई की चिंता नहीं है. गरीब की थाली से भोजन गायब हो रहा है और ये बयानों एवं वादों में फंसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें