लखनऊ : बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के ऊपर बयान देने का दौर खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. जहां एक ओर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरूख खान को राष्ट्रविरोधी बताने वाला बयान वापस ले लिया है वहीं इस बयान के दौर को इस बार भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने हवा दी है. उनके इस बयान पर विवाद पैदा हो सकता है. भाजपा सांसद आदित्यनाथ ने कहा शाहरुख को समझना चाहिए कि हिंदू उनकी फिल्में न देखें तो उनको आम मुस्लिमों की तरह सड़कों पर आ जायेंगे. यही नहीं योगी ने बयान दिया है कि शाहरुख और आतंकी हाफिज सईद के बयान एक जैसे हैं.
Yeh mulk kisike baap ka nahi; yahaan rahane ke liye kisike haath,sympathy ya certificate ki zaroorat nahi:Raza Murad pic.twitter.com/RRvPbLORG3
— ANI (@ANI) November 4, 2015
इधर, अभिनेता रजा मुराद ने कहा है कि यह मुल्क किसी के बाप का नहीं है. यहां रहने के लिए किसी के साथ, सहानुभूति या प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है.
आपको बता दें कि इससे पहले कल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अभिनेता शाहरूख खान पर विवादास्पद ट्वीट करते हुए कहा था कि शाहरूख देशद्रोही हैं हलांकि उन्होंने आज अपना ट्वीट हटा लिया है. विजयवर्गीय ने आज ट्वीट किया कि मेरे बयान को तोड़ तरोड़ कर पेश किया गया है. इधर विवादास्पद हिंदुवादी नेता साध्वी प्राची ने भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर उनकी ‘‘घोर असहिष्णुता’ को लेकर की गई टिप्पणी को लिए लेकर मंगलवार को तीखा हमला बोला और उन्हें ‘‘राष्ट्रविरोधी’ और ‘‘पाकिस्तानी एजेंट’ करार दिया.
आज कांग्रेस ने प्रेस कॉफ्रेंस करके इस घटना की निंदा की. प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि शाहरूख पर बयान निंदनीय है. भाजपा और आरएसएस देश का ध्रुवीकरण कर रहे हैं. सरकार एक विचारधारा को बढावा दे रही है. उनकी जो विचारधारा मानते हैं उन्हें वे संरक्षण प्रदान करते हैं. भाजपा बहुसंख्यकों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है केवल दिखावा करता है.