Loading election data...

सपा में शामिल हुए BSP के छह विधायक, तो भड़कीं मायावती, बागियों को बताया बरसाती मेंढक

बीएसपी के 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं. इस बीच बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर दलबदलू विधायकों को बरसाती मेंढक करार दिया है. साथ ही कहा है कि बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 1:02 PM

Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के बागी 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस बीच पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर दलबदलू विधायकों को बरसाती मेंढक बताया है. साथ ही कहा है कि बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें.

मायावती ने ट्विट कर कहा- यूपी विधानसभा आमचुनाव नजदीक आने पर अब फिर से आए दिन दलबदलू लोगों के इस पार्टी से उस पार्टी में आने-जाने का दौर शुरू हो गया है. किन्तु इससे किसी भी पार्टी का जनाधार बढ़ने वाला नहीं है बल्कि इससे उन्हें हानि ही होगी. अतः बीएसपी के लोग ऐसे बरसाती मेंढकों को पार्टी से दूर ही रखें.

केवल दलबदलू ही नहीं बल्कि बरसाती मेंढकों की तरह अनेकों ऐसी पार्टियों के नाम भी लोगों को सुनने को मिल रहे हैं, जिनके नाम अब तक देखने-सुनने को नहीं मिले थे. सत्ता लोलुपता के ऐसे खेल को जनता खूब समझती है और इससे उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. परिवर्तन अटल है.

दरअसल, शनिवार, 30 अक्टूबर को बीएसपी के 6 और 1 बीजेपी विधायक ने सपा का दामन थाम लिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

Next Article

Exit mobile version