13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विस चुनाव ने तय किया मुल्क का भविष्य : आजम

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने आज बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को देश का भविष्य तय करने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मौजूदा हालात में आत्मावलोकन की अपील की. खां ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बिहार के चुनाव ने देश […]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने आज बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को देश का भविष्य तय करने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मौजूदा हालात में आत्मावलोकन की अपील की.
खां ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बिहार के चुनाव ने देश का भविष्य तय कर दिया है. साथ ही बिहारवासियों ने आपसी रिश्तों के साथ इंसानी भाईचारे का मापदण्ड भी सुनिश्चित करके अहिंसा परमो धर्म: का असल रुप भी दर्शा दिया है.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वह बिहार चुनाव के बाद पैदा हालात को सबक के बजाय एक तजुर्बा मानकर अपने अंदर एक हमदर्द इंसान पैदा करने की पहल करें. इस जमीन पर मौजूद हर चीज एक ही परमात्मा की बनायी हुई है. अगर उसकी बनायी हुई किसी एक चीज के साथ नफरत का बर्ताव किया जाएगा तो परमात्मा आपसे खुश नहीं होगा.
खां ने प्रधानमंत्री से कहा ‘‘आप वाल्मीकि जी और उसके विपरीत दधीचि महाराज से सबक लेते हुए अपने अन्दर एक नये युग का आगाज कीजिये। जो लोग आपसे डरते हैं उनके दिल से डर निकालिये और सबका होने का परिचय दीजिये।” उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस तरह भाईचारे और अमन का माहौल है, उससे यह साबित होता है कि 125 करोड हिन्दुस्तानी ऐसा ही शान्त और खुशहाल हिन्दुस्तान चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें