‘गाय प्रेमी” हैं आजम खां : मुलायम

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से नाराज बताये जा रहे वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां की तारीफ करते हुए आज उन्हें ‘गाय प्रेमी’ करार दिया और लोगों का आह्वान किया कि वे कम से कम एक गाय जरुर पालें. यादव ने यहां कान्हा उपवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 7:42 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी से नाराज बताये जा रहे वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां की तारीफ करते हुए आज उन्हें ‘गाय प्रेमी’ करार दिया और लोगों का आह्वान किया कि वे कम से कम एक गाय जरुर पालें.

यादव ने यहां कान्हा उपवन में आयोजित ‘गौ-पूजा’ कार्यक्रम में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘आजम खां गाय प्रेमी हैं. उन्होंने गायों के लिये बहुत कुछ किया है. वह गोवध के खिलाफ आवाज उठाने वाले पहले व्यक्ति हैं.” मालूम हो कि नगर विकास मंत्री आजम खां ने पिछले महीने गोवध पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की वकालत करते हुए कहा था कि वह व्यक्तिगत रुप से गाय काटे जाने के खिलाफ हैं, क्योंकि इससे एक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

खां ने कहा था कि यह दुखद है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजनीतिक फायदा लेने के लिये गोहत्या का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि मुगल शासन में गोहत्या बहुत बड़ी अपराध माना जाता था.

उन्होंने कहा था, ‘‘आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के शासनकाल में गोहत्या में शामिल लोगों को कडी सजा दिये जाने का प्रावधान था.” सपा मुखिया ने लोगों का आह्वान किया कि वे कम से कम एक गाय जरुर पालें क्योंकि उसका दूध सेहत के लिये अच्छा होता है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गांव में हमारे पास अब भी 16 गायें हैं. गाय का दूध पीकर मैं पहलवान बन गया था और मैं अब भी तनदुरस्त हूं.” कान्हा उपवन के योगदान की सराहना करते हुए यादव ने गोसेवा तथा उसके संरक्षण के लिये अपने छोटे बेटे प्रतीक यादव की भी तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version