कानपुर : सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खास सिपहसलार व उत्तरप्रदेश सरकार में नंबर दो माने जाने वाले मंत्री आजम खान ने एक बलात्कार पीड़ित महिला पर ऐसी टिप्पणी कर दी है, जिसकी व्यापक आलोचना हो रही है. दरअसल, गुरुवार को कानपुर के दौरे पर पहुंचे आजम खान के पास एक मुसलिम महिला खुद के साथ हुए बलात्कार की शिकायत लेकर पहुंची थी, ताकि सरकार की ओर से उसे मदद मिले. आजम खान ने उस पीड़िता के इस जख्म पर मलहम लगाने के बजाय कहा कि अगर इस बदनामी को इतनी शोहरत दोगी तो जमाने को शक्ल कैसे दिखाओगी.
Won't go to him again,disappointed by language used by him.He should've supported us:Alleged rape victim onAzam Khan pic.twitter.com/ERvo1Totl5
— ANI (@ANI) November 20, 2015
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता और उनका वकील गुरुवार को कानपुर में आयोजित आजम खान के कार्यक्रम पहुंचे. उस दौरान उन लोगों ने आजम खान के मंच पर चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ. मंच से संबोधित करते हुए आजम खान ने कहा कि जिन बहन ने अभी यहां हल्ला किया है, मैं अभी उसकी पूरी वजह नहीं जानता हूं, लेकिन मामला गंभीर है.
आजम खान ने उस रेप पीड़िता की व्यथा को सरकार के कद्दावर मंत्री को बताने की कोशिश को शोहरत की संज्ञा दे दी. उन्होंने कहा कि अगर इस बदनामी को इतनी शोहरत देंगी तो जमाने को शक्ल कैसे दिखाएंगी? हम इनकी शिकायत लेकर जायेंगे, लेकिन उन्हें अच्छी खासी शोहरत मिल गयी है. आजम के इस बयान से पीड़िता निराश हो गयी है.
पीड़िता ने बाद में मीडिया से कहा कि अब हम अपनी शिकायत लेकर दोबारा कभी नहीं जायेंगे. उन्होंने जिस भाषा का प्रयोग किया वह बहुत ही निराशाजनक है. उनको हमारी मदद करनी चाहिए थी.
भाजपा के प्रवक्ता नलीन कोहली ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि आखिर समाजवादी पार्टी के नेताओं की ओर से ही महिलाओं और रेप पीड़िताओं को लेकर ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान क्यों आते हैं? यह बेहद निंदनीय है. नलीन कोहली ने कहा कि आजम खान को पीड़िता का आवेदन लेना चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. ध्यान रहे कि पेरिस पर आइएस के हमले पर भी आजम ने विवादित बयान दिया था. यूपी भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आजम खान की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास कोई पीड़ित महिला शिकायत लेकर जाती है, तो उस पर गौर करना चाहिए. उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए.