लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद सांसदकौशलकिशोर ने इसकी शिकायत तुरंत काकोरी थाने में दर्ज करायी.
सांसदकौशलकिशोर ने बताया कि उन्हें लगभग सुबह 10.52 मीनट पर फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आतंकी बताया और कहा कि उन्हें जान से मार दिया जायेगा. कौशल किशोर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इस धमकी के बाद कौशल ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी. पुलिस उस फोन नंबर की जांच कर रही है जिससे उन्हें फोन आया था.