12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी मुलायम का शाही जन्मदिन, सैफई सज-धज कर तैयार

सैफई/इटावा :समाजवादी राजनीति के देश के सबसे बड़े चेहरों में शुमार मुलायम सिंह यादव का रविवारको जन्मदिन है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में दीपावली का पर्व अभी जारी है, क्योंकि कल उनका 76वां जन्मदिन है. इस मौके पर सभी सड़कों, रास्तों और भवनों को रंग बिरंगे फूलों और बिजली की […]

सैफई/इटावा :समाजवादी राजनीति के देश के सबसे बड़े चेहरों में शुमार मुलायम सिंह यादव का रविवारको जन्मदिन है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में दीपावली का पर्व अभी जारी है, क्योंकि कल उनका 76वां जन्मदिन है. इस मौके पर सभी सड़कों, रास्तों और भवनों को रंग बिरंगे फूलों और बिजली की झालरों से सजाया गया है और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की गयी है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ से लगभग 200 किलोमीटर दूर मुलायम का गांव सैफई दुल्हन की तरह सजाया गया है. तीन दिन तक चलने वाले रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत तो कल ही हो चुकीहै, मगर असली समारोह शनिवार की शाम सात बजे सैफई स्पोर्ट्स स्टेडियम में ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के कार्यक्रम से शुरु होगा. इसमें वह अपने 300 साथियों के साथ संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेंगे. सैफई महोत्सव में रहमान का यह पहला कार्यक्रम है.

महोत्सव की तैयारी में लगे एक उत्साही कार्यकर्ता महेश यादव ने कहा है, नेताजी के साथ हमारा लगाव भावनात्मक है. वे हमारे लिए पिता तुल्य हैं. मुलायम का जन्मदिन समारोह हर साल आयोजित होने वाले रणवीर सिंह सैफई महोत्सव का हिस्सा है. महोत्सव के आयोजक तथा सपा मुखिया के भतीजे सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि रहमान अपने सह कलाकारोें के साथ संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के लिए मुंबई से आये कारीगरों द्वारा विशाल और भव्य मंच तैयार किया गया है. स्टेडियम के बाहर के दर्शकों के लिए कईबड़े स्क्रीन लगाए गए हैं. पूरे स्टेडियम को सपा के झंडे के रंग हरे और लाल से रंगा गया है.

ग्रामीण आयुर्वेदिक संस्थान पैरामेडिकल संस्थान :रिम्स: के निदेशक टी प्रभाकर ने बताया कि सैफई रिम्स के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवंबर को संस्थान द्वारा इन्डोर स्टेडियम में मनाया जायेगा, जिसमें सपा मुखिया द्वारा संस्थान की ओर से 76 किलोग्राम का केक काटा जाएगा.

इस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव तक तमाम राजनेता तथा सिने सितारे अमिताभ बच्चनव सलमान खान और रितिक रोशन सहित विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां आमंत्रित की गयी हैं. मेहमानों के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यहां कल ही पहुंच चुके हैं.

मेहमानों के स्वागत में स्वादिष्ट भोजन परोसने की तैयारी है. जिसके लिए इतालवी, चीनी और थाई व्यंजनों की पाक कला में पारंगत लोग दिल्ली और मुंबई से बुलाये गये हैं.

सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए इटावा के एडीएसपी लल्लन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा में15 जिलों के तीन हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें एक हजार पुलिसकर्मी इटावा जनपद केहैं. तीन हजार सफाईकर्मी सफाई के काम में लगे हैं.

विपक्षी दलों को बहरहाल यह भव्य समारोह रास नहीं आ रहा है. भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जन्मदिन तो ठीक है, मगर जब प्रदेश के 75में से 50 जिले सूखे की चपेट में हों तो इस पैमाने पर समारोह का आयोजन फिजूल खर्ची है.

कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने भी इस समारोह पर हो रहे भारी खर्च को सरकारी पैसे की बरबादी बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें