सैफई: दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने आज रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के 76वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम प्रस्तुत किया लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि मुलायम सिंह के पुराने सहयोगी अमर सिंह मंच में दिखे. इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी है.
Advertisement
मुलायम के जन्मदिन पर दिखा अमर प्रेम, नहीं पहुंचे लालू
सैफई: दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने आज रात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के 76वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन कार्यक्रम प्रस्तुत किया लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि मुलायम सिंह के पुराने सहयोगी अमर सिंह मंच में दिखे. इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र […]
अफवाहें चल रही हैं कि नीतीश कुमार के कल शपथ ग्रहण समारेाह में यादव के नहीं जाने के कारण लालू आज के कार्यक्रम में नहीं आए, लेकिन सांसद एवं यादव की बहू डिंपल सहित सपा नेताओं ने इस मुद्दे को कमतर करने का प्रयास किया.गायक हरिहरण ने भी बाद में रहमान का साथ दिया.
मुलायम के परिवार के अलावा अमर सिंह सहित कई अन्य ने कार्यक्रम में भाग लिया.इस मौके पर कल के लिए 76 किलोग्राम के केक का आर्डर दिया गया है जबकि दिल्ली और मुंबई के प्रसिद्ध शेफ एक लाख मेहमानों के लिए इटैलियन, चाइनीज और थाई व्यंजन बनाएंगे.
मेहमानों की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौडा से लालू और बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान और रितिक रोशन से बडे कारोबारी शामिल हैं.फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि लालू कल आएंगे या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement