14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजम का अमर पर हमला : बताया ‘कूडा-करकट”

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जब तूफान आता है तो ‘कूडा-करकट’ भी साथ आ जाता है. खां ने कल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में शिरकत के बाद सैंफई से लौटते वक्त […]

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री मुहम्मद आजम खां ने सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जब तूफान आता है तो ‘कूडा-करकट’ भी साथ आ जाता है.

खां ने कल सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में शिरकत के बाद सैंफई से लौटते वक्त यहां संवाददाताओं से बातचीत में अमर सिंह की सपा में वापसी की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा ‘‘जब तूफान आता है तो कूडा-करकट भी आ जाता है. मुझे इस सवाल पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना है.’

सपा मुखिया के जन्मदिन समारोह का केक समय से पहले काटे जाने के बारे में पूछने पर नगर विकास मंत्री ने कहा ‘‘यह मेरे खिलाफ साजिश है. मैंने नेताजी की सालगिरह आधी रात को सही वक्त पर केक काटकर मनाया था.’ मालूम हो कि अमर सिंह और आजम खां के आपसी रिश्ते काफी तल्ख हैं. कल रात सैफई में सपा मुखिया के जन्मदिन का केक काटे जाते वक्त सिंह मुलायम के साथ मंच पर थे, जबकि खां मुख्य कार्यक्रम के काफी देर बाद पहुंचे. सपा प्रमुख ने सिंह को अपने हाथों से केक खिलाया.

गाय के संरक्षण के सवाल पर वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि वह अपने घर में जानवर पालते-पोसते हैं. हाल में ही उन्होंने मथुरा में एक गो संरक्षण गृह को 20 लाख रपये दिये हैं. खां ने कहा ‘‘आजकल लोग कुत्ते पालते हैं और उन्हें अपने बगल में बैठाते हैं, लेकिन गांव को अपने घरों के बाहर पालीथीन खाने के लिये छोड़ देते हैं.’ गंगा नदी के निर्मलीकरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिये कटिबद्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें