नयी दिल्ली/लखनऊ : राम मंदिर पर एक बार फिर राजनीति गर्म होती दिख रही है. इस मुद्दे पर आरएसएस के बयान के बाद संसद में हंगामा जारी है. इसी बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी कूद पडे हैं. मामले पर विवादित बयान देते हुए आजम खान ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या की घटना के बाद ही देश ने आरडीएक्स और एके 47 के बारे में जाना. आजम खान ने यह बात एक निजी टीवी चैनल में बातचीत के दौरान कही.
बीजेपी ने आजम के इस बयान की आलोचना की है और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है. बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल आजम खान के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि आजम इसी तरह के आग लगा देने वाले बयान देते हैं. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी आजम खान पर हमला किया है. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने आजम के इस बयान को गलत बताया है. इस बीच सपा नेता अबु आजमी ने मुंबई हमलों को बाबरी ढांचे के गिराने की प्रतिक्रिया बतायी है.
आपको बता दें कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के आंदोलन के तहत बाबरी मस्जिद का ढांचा गिरा दिया गया था. इस घटना के बाद पूरा देश सांप्रदायिक आग में झुलस गया था.