18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश का अनूठा फार्मूला मुलायम बनें पीएम, राहुल डिप्टी पीएम, मुस्कुराये कांग्रेस उपाध्यक्ष

नयी दिल्ली :उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गंठबंधन के संकेत मिले हैं. एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बने और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी उप प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार होते हैं तो दोनों पार्टियों के बीच गंठबंधन […]

नयी दिल्ली :उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गंठबंधन के संकेत मिले हैं. एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यदि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बने और कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी उप प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार होते हैं तो दोनों पार्टियों के बीच गंठबंधन के बारे में सोचा जा सकता है. अखिलेश ने ये बातें कार्यक्रम के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कही. इस दौरान राहुल गांधी दर्शक दीर्घा में बैठे मुस्कुरा रहे थे.

दरअसल, अखिलेश यादव से कार्यक्रम में पूछा गया था कि क्या उनकी समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से हाथ मिलाने का मन बना सकती है. इस पर अखिलेश ने कहा कि अगर मुलायम सिंहजी को प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाया जाए, तो मैं अभी के अभी गठबंधन के लिए हां कहता हूं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को अपना पुराना दोस्त बता चुके हैं.

इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दादरी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा था कि इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में लेकर जाएंगे. कुछ लोग इसे बहुत बड़ा मुद्दा बनाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने अपना काम ईमानदारी और समय पर किया और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया.

पिता मुलायम सिंह यादव की शिकायतों को अखिलेश ने वैचारिक मतभेद बताया. अखिलेश ने कहा कि मां-बाप की डांट कौन नहीं सुनता है. अपने पिता की शिकायतों से किसी को बुरा नहीं लगना चाहिए. हमारे बीच अधिकारों की लड़ाई नहीं है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम बनने के लिए मोदी यूपी आए थे. उनको राज्य की मदद करनी पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें