बाबरी विध्वंस की 23वीं बरसी पर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

फैजाबाद : बाबरी ढांचा विध्वंस की 23वीं बरसी पर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और विहिप के कल होने जा रहे बड़े आयोजन से पूर्व शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्व नियोजित आयोजन से पहले जिला प्रशासन ने अयोध्या में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 10:15 PM

फैजाबाद : बाबरी ढांचा विध्वंस की 23वीं बरसी पर अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और विहिप के कल होने जा रहे बड़े आयोजन से पूर्व शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पूर्व नियोजित आयोजन से पहले जिला प्रशासन ने अयोध्या में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया रिपोर्टों में कहा गया है कि विहिप के आयोजन में लोगों की मौजूदगी को शांति के उल्लंघन के तौर पर देखा जा सकता है. विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि कल ‘हिंदू स्वाभिमान दिवस’ मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों से आमंत्रण भेजे हैं. हमें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग आएंगे.

फैजाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अनिल धींगरा ने बताया कि हम बहुत ज्यादा सतर्क हैं और कड़ी नजर बनाए हुए हैं ताकि सांप्रदायिक सौहार्द्र में व्यवधान न हो. अयोध्या में विहिप के आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. फैजाबाद और अयोध्या में बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version