खुशखबरी : 13 रूट पर 65 इलेक्ट्रिक बस चलाकर लखनऊ से जोड़ेंगे गांवों को

पांच बस स्टेशनों दुबग्गा, चारबाग, गोमतीनगर, राजाजीपुरम और राम-राम बैंक चौराहा को इस योजना के लिये चुना गया है. इन बस स्टेशनों से विभिन्न रूटों को छांटने के बाद 13 रूट का चयन किया गया है. हर रूट पर पांच-पांच ई-बसों का संचालन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2021 10:30 AM

लखनऊ. राजधानी से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिये सिटी ट्रांसपोर्ट अब 13 रूट पर 65 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा. प्रदेश में इलेक्ट्रिक बस चलाने का जिम्मा संभाल रही कंपनी की इस योजना को हरी झंडी मिल गई है.

इस सम्बंध में सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस ने बताया है कि मंडलायुक्त ने संस्था की इस योजना को मंजूरी दे दी है. तीन रूटों पर ई-बसों का ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पांच बस स्टेशनों दुबग्गा, चारबाग, गोमतीनगर, राजाजीपुरम और राम-राम बैंक चौराहा को इस योजना के लिये चुना गया है. इन बस स्टेशनों से विभिन्न रूटों को छांटने के बाद 13 रूट का चयन किया गया है. हर रूट पर पांच-पांच ई-बसों का संचालन किया जाएगा. बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों से साधारण बसों के बराबर ही किराया लिया जाता है. यात्री से न्यूनतम दूरी तक सफर करने पर पांच रुपये और अधिकतम दूरी तक सफर करने पर 35 रुपये किराया वसूला जाता है.

एक नज़र रूट पर

1. राजाजीपुरम से दुबग्गा

2. बीबीडी से स्कूटर इंडिया

3. कांशीराम योजना से पारा होकर अवध हॉस्पिटल (दुबग्गा, मेडिकल कॉलेज, कैसरबाग, चारबाग, अवध हॉस्पिटल)

4. चारबाग से पीजीआई होकर सभाखेड़ा तक

5. बालागंज से भिटौल

6. जेल रोड से पासी किला

7. बंगला बाजार पुल से तेलीबाग

8. नहरिया से उतरठिया

9. औरंगाबाद से ओमैक्स सिटी

10. बिजनौर से सीआरपीएफ होते हुये आज़ाद इंजीनियरिंग कॉलेज तक

Also Read: पटना एयरपोर्ट से दरभंगा एयरपोर्ट के लिए चली इलेक्ट्रिक बस, बेतिया और सीतामढ़ी के लिए चलायी जायेंगी सीएनजी बसें

Next Article

Exit mobile version