रामपुर : उत्तर प्रदेश के मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने कैबिनेट सहयोगी आजम खान की तुलना सर सैयद अहमद खान से करते हुए कहा कि जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना करने की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए उन्हें भी याद किया जाएगा. यादव ने जौहर विश्वविद्यालय स्थापित करने की दिशा में आजम के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने :आजम ने :सर सैयद अहमद के दिखाए मार्ग का अनुसरण किया.
सर सैयद अहमद ने अलीगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी की स्थापना की थी और उन्हीं की तरह आजम का नाम भी याद किया जाएगा.” ‘जौहर स्मृति दिवस समारोह’ में मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह को संबोधित करते हुए यादव ने कल यहां कहा ,‘‘हमने आजम खां साहेब के सभी निर्देशों का पालन किया और अब भी कर रहे हैं. हम भविष्य में भी ऐसा ही करते रहेंगे.” जौहर विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति आजम खां ने ‘याद ए जौहर’ के अवसर पर आजादी की लडाई में मुसलमानों द्वारा किए बलिदानों को याद दिलाया और दावा किया कि ‘‘जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए चालीस प्रतिशत लोग मुसलमान थे और हम ही (मुसलमान ही) थे जिन्होंने करगिल का युद्ध जीता था. ”