दुष्कर्म का मनोविज्ञान समझना हो तो यूपी के डीजीपी से मिलिए
लखनऊ : हाल तक राजनीतिक बयानबाजी के तहत नेताओं के विवादास्पद बोल हवा में तैर रहे थे. अब इस कड़ी में कुछ ब्यूरोक्रेट भी शामिल होने लगे हैं. कुछ ऐसा ही बयान दिया है उत्तर प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव ने. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव नेकहाकि यौनशोषणके बढ़ते मामलों पर युवाओं से […]
लखनऊ : हाल तक राजनीतिक बयानबाजी के तहत नेताओं के विवादास्पद बोल हवा में तैर रहे थे. अब इस कड़ी में कुछ ब्यूरोक्रेट भी शामिल होने लगे हैं. कुछ ऐसा ही बयान दिया है उत्तर प्रदेश के डीजीपी जगमोहन यादव ने. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव नेकहाकि यौनशोषणके बढ़ते मामलों पर युवाओं से पूछा जाए कीदुष्कर्म की घटनाएं क्यों बढ़ा रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि दुष्कर्म का मनोविज्ञान मुझे पता है, कोई भी अकेले में आकर मुझसे यह समझ सकता है.
यूपी के डीजीपी जगमोहन यादव हाल में हुए पंचायत चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वह दुष्कर्म के मनोविज्ञान पर बोलने लगे. उन्होंने कहा कि 40 वर्ष के बाद लोगों के सामने मिड लाइफ क्राइसिस आ जाती है. वे विकल्प तलाशने लगते हैं. यौन शोषण की घटनाओं की वजह नौवजवान भी हैं. इसके बाद डीजीपी ने कहा कि आप अकेले में आकर मिलिए तो बताता हूं क्यों बढ़ रहा है यौन शोषण?
उसके बाद पंचायत चुनाव पर बोलते हुए डीजीपी ने कहा कि पंचायत चुनाव का सफलता पूर्वक संपन्न हो जाना काफी चुनौतीपूर्ण था. डीजीपी के मुताबिक चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी ग्रामीण इलाकों में तनाव का माहौल है. फिर भी पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.