केजरीवाल अधिकारी के साथ मर्यादा का अतिक्रमण कर रहे हैं : रामदेव
लखनउ : काला धन देश में वापस लाने के मुद्दे पर बडा आंदोलन खड़ा करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से इस दिशा में किये गये अब तक के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं हालांकि उन्होंने मोदी में भरोसा जरुर जताया है. रामदेव ने आज यहां पतंजलि मेगा […]
लखनउ : काला धन देश में वापस लाने के मुद्दे पर बडा आंदोलन खड़ा करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से इस दिशा में किये गये अब तक के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं हालांकि उन्होंने मोदी में भरोसा जरुर जताया है. रामदेव ने आज यहां पतंजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन किया. काले धन पर सवाल हुआ तो संवाददाताओं को उन्होंने बताया कि मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात हुई है. जिस बात के लिए आंदोलन किया और सुबह से शाम तक जो मुद्दा उठाता रहा, लोग पूछेंगे कि अब तक वो काम तो हुआ नहीं.
बाबा ने कहा कि जो काम हाथ में लेता हूं, जब तक पूरा नहीं हो जाता, छोडूंगा नहीं. सरकार के प्रति नरमी जरुर बरते हुए हूं. हम अभी सावधानीपूर्वक चल रहे हैं. मोदी जी को वक्त दे रहे हैं, जो देश के प्रधानमंत्री हैं. लोगों की आशाओं का केंद्र हैं और जिन्हें पूर्ण बहुमत देकर देश की जनता ने प्रधानमंत्री पद पर बिठाया. मेरा विश्वास है कि मोदी देश में काला धन जरुर वापस लाएंगे. काले धन पर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के अब तक के प्रयासों से बाबा ने असंतोष तो व्यक्त किया लेकिन साथ ही मोदी में भरोसा भी जताया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रधान सचिव के यहां सीबीआई छापे और आम आदमी पार्टी की उस पर प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गये सवाल पर रामदेव ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री किसी अधिकारी के साथ मर्यादा का अतिक्रमण कर खड़ा है. हमारे खिलाफ भी सीबीआई की दो-दो बार जांच हुई है. हम हर केस और जांच का स्वागत करते हैं लेकिन पक्षपात नहीं होना चाहिए.