अब विदेशी बाजारों में भी नजर आयेंगे बाबा रामदेव के उत्पाद

लखनऊ : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के स्वदेशी उत्पादों की धूम विदेश में मचाने की तैयारी चल रही है. स्वयं बाबा ने आज ऐलान किया कि पतंजलि के उत्पादों का अगले साल से निर्यात पर जोर रहेगा. पतंजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे बाबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले साल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 4:44 PM

लखनऊ : बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के स्वदेशी उत्पादों की धूम विदेश में मचाने की तैयारी चल रही है. स्वयं बाबा ने आज ऐलान किया कि पतंजलि के उत्पादों का अगले साल से निर्यात पर जोर रहेगा. पतंजलि मेगा स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे बाबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले साल से निर्यात पर जोर देंगे.

हजारों करोड़ रुपये का निर्यात होगा.’ उन्होंने दावा किया कि अगर पतंजलि के उत्पाद देश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहें तो कोई भी विदेशी उत्पाद नहीं खरीदेगा. इस कडी में उन्होंने देश में सक्रिय एफएमसीजी कंपनियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे जहर बेच रही हैं. उन्हें आयुर्वेद की कोई जानकारी नहीं है. पतंजलि के उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर हाल ही में उठे सवालों को खारिज करते हुए रामदेव ने कहा कि मीडिया को ये समझना चाहिए कि विदेशी कंपनियां तथा हमारी सोच और विचारधारा का विरोध करने वाले तत्व इस तरह की साजिश कर सकते हैं.
रामदेव के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ में आश्रम पद्धति वाले स्कूलों की श्रृंखला स्थापित करना भी है. वह बोले, ‘‘इस प्रोजेक्ट में वैदिक शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा का समन्वय रहेगा. प्रथम कक्षा से संस्कृत और अंग्रेजी पढाई जाएगी . इसका पाठ्यक्रम सीबीएसई के पाठयक्रम से ज्यादा अच्छा होगा.’ पालिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को रामदेव की सराहना मिली. उन्होंने कहा कि खूबसूरत उत्तर प्रदेश और देश के लिए ये अच्छी पहल है.

Next Article

Exit mobile version