15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या को लेकर सीएम अखिलेश यादव ने की विशेष बैठक

लखनऊ : अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पत्थर मंगाये जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक करके अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रहने के सख्त निर्देश दिये. पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने […]

लखनऊ : अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पत्थर मंगाये जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक करके अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रहने के सख्त निर्देश दिये. पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अयोध्या में हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुबह मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रमुख सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक अपर पुलिस महानिदेशक और फैजाबाद के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ अधीक्षक को अपने आवास पर समीक्षा के लिये बुलाया था.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या के घटनाक्रम के बारे में अधिकारियों से विस्तार से विचार-विमर्श किया। सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी हाल में कानून-व्यवस्था, प्रदेश के अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगडने ना दिया जाए। इसके लिये जो भी कार्रवाई जरुरी हो, वह सुनिश्चित की जाए. गणेश ने बताया कि अखिलेश ने साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि सोशल मीडिया में इस मुद्दे पर अगर आपत्तिजनक सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है तो उस पर भी जरुरी कदम उठाये जाएं.

मालूम हो कि अयोध्या में पिछले दिनों विहिप की संपत्ति राम सेवक पुरम में दो ट्रकों से पत्थर उतारे गये थे और राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से ‘शिला पूजन’ किया गया था. महंत दास ने बताया था कि मोदी सरकार से ‘संकेत’ मिले हैं कि मंदिर का निर्माण ‘अब’ कराया जाएगा. उन्होंने कहा था कि अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वक्त आ गया है. आज अयोध्या में ढेर सारे पत्थर पहुंच गये हैं. अब पत्थरों का पहुंचना जारी रहेगा. हमें मोदी सरकार से संकेत मिले हैं कि मंदिर का निर्माण अब किया जाएगा. गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पांडा ने कहा था कि राज्य सरकार राम मंदिर के लिए अयोध्या में पत्थर नहीं आने देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें