जानिए, हरिद्वार अर्धकुंभ के महत्वपूर्ण स्नान की तिथि

रुड़की : उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल जनवरी में शुरु हो रहे अर्धकुंभ के दौरान 10 स्नान होंगे. पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा, जबकि मुख्य स्नान 14 अप्रैल को होगा. हरिद्वार स्थित श्रीगंगा सभा की विद्वत परिषद ने अर्धकुंभ स्नानों की तिथियां घोषित की हैं. श्रीगंगा सभा के महामंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 8:42 PM

रुड़की : उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल जनवरी में शुरु हो रहे अर्धकुंभ के दौरान 10 स्नान होंगे. पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को होगा, जबकि मुख्य स्नान 14 अप्रैल को होगा. हरिद्वार स्थित श्रीगंगा सभा की विद्वत परिषद ने अर्धकुंभ स्नानों की तिथियां घोषित की हैं. श्रीगंगा सभा के महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने बताया कि पहला अर्धकुंभ स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, दूसरा स्नान आठ फरवरी को सोमवती अमावस्या पर, तीसरा स्नान 12 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन, चौथा स्नान 22 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर, पांचवां स्नान 17 मार्च को महाशिवरात्रि पर, छठा स्नान सात अप्रैल को चैत्र अमावस्या पर तथा सातवां स्नान चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर के दिन आठ अप्रैल को होगा. उन्होंने बताया कि आठवां स्नान 14 अप्रैल को होगा जो अर्धकुंभ का मुख्य स्नान पर्व भी होगा.

नौवां स्नान 15 अपै्रल को रामनवमी पर तथा 10 वां स्नान 22 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा पर होगा. उत्तराखंड सरकार ने जनवरी से शुरु होकर अप्रैल तक चलने वाले अर्धकुंभ पर्व के दौरान देश भर से करीब सात-आठ करोड श्रद्घालुओं के आने की संभावना व्यक्त की है और इस के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version