पिता की हत्या का बदला, हत्यारे को 12 टुकड़ों में काटा

मुरादाबाद : बदले की आग में जलकर दिल दहला देने वाली घटना यूपी के मुरादाबाद में सामने आयी है. मुरादाबाद में 24 साल के एक युवक ने अपनी बहन से छेड़छाड़ और अपने पिता के हत्यारे से बदला लेने के लिए एक शख्स के बारह टुकड़े कर दिये हैं. घटना के बाद आरोपियों ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:14 PM

मुरादाबाद : बदले की आग में जलकर दिल दहला देने वाली घटना यूपी के मुरादाबाद में सामने आयी है. मुरादाबाद में 24 साल के एक युवक ने अपनी बहन से छेड़छाड़ और अपने पिता के हत्यारे से बदला लेने के लिए एक शख्स के बारह टुकड़े कर दिये हैं. घटना के बाद आरोपियों ने अपने आपको पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक हत्या करने वाला युवक आलम खान ने पुलिस को बताया है कि उसने छोटी उम्र में ही अपने पिता की लाश देखी थी.

जिसकी हत्या मोहम्द रईस नाम के युवक ने कर दी थी. आलम के मुताबिक हत्यारा उसके पिता का अच्छा दोस्त था. हत्या के वक्त वह चुकी छोटा था इसलिए उसने बारह साल तक इंतजार किया. इस बीच उसके पिता के हत्यारे ने इनकी मुफलिसी का फायदा उठाकर उसकी बहन के साथ गलत हरकत शुरू कर दी.

पिता की हत्या के बाद आलम ने रईस का विरोध करना चाहा लेकिन उसे भी धमकी देकर चुप करा दिया गया. बहन के साथ गंदी हरकतों का वीडियो बनाकर रईस इधर-उधर दिखाते फिरता था जिसपर आलम की एक दिन नजर पड़ गयी. इस घटना से गुस्से में आए आलम ने मृतक रईस को बहाने से अपने घर बुलाया और उसे शराब पिलाई. नशा हो जाने के बाद उसे हथौड़े से मारकर उसके शव को बारह टुकड़े में काटकर नदी में बहा दिया. फिलहाल पुलिस मामले में सरेंडर के बाद पूरी घटनाक्रम की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version