Loading election data...

अमेठी में कार टकरायी और राहुल गांधी के कार्यकर्ताओं के बीच ही हो गयी दे दना दन

अमेठी : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. दो दिन के इस दौरे में पहुंचे राहुल गांधी को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कतार में चल रही वाहनों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 2:32 PM

अमेठी : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. दो दिन के इस दौरे में पहुंचे राहुल गांधी को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार कतार में चल रही वाहनों में एक दूसरे से टक्कर हो गयी जिसके कारण यह नजारा देखने को मिला. टीवी में दिख रही फुटेज में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे पर पत्थर चलाते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी.

मारपीट को सुरक्षा में लगे पुलिसवालों और अन्य कार्यकर्ताओं ने शांत कराया. इससे पहले राहुल गांधी ने फुर्सतगंज में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के अच्छे दिन के नारों की आलोचना करते हुए कहा कि अच्छे दिन तो नहीं आये लेकिन हां लोगों के लिए बुरे दिन जरूर आ गए हैं.

राहुल ने कहा कि न तो किसानों के लिए अच्छे दिन हैं, न गरीबों और आम जनता के लिए. जनता सब देख रही है अच्छे दिन किसके आए हैं. हम इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. आपको बता दें कि आज राहुल गांधी दो दिन के अमेठी दौरे के दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे.

Next Article

Exit mobile version