आसाराम प्रकरण का गवाह लखनउ से लापता

लखनऊ : आसाराम मामले का एक गवाह संदिग्ध परिस्थितियों में लखनउ के ठाकुरगंज इलाके से लापता हो गया. ठाकुरगंज के थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने आज यहां बताया कि आसाराम प्रकरण का गवाह राहुल सचान लापता हो गया है. इस मामले में गत 21 दिसम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 4:06 PM

लखनऊ : आसाराम मामले का एक गवाह संदिग्ध परिस्थितियों में लखनउ के ठाकुरगंज इलाके से लापता हो गया. ठाकुरगंज के थाना प्रभारी समर बहादुर यादव ने आज यहां बताया कि आसाराम प्रकरण का गवाह राहुल सचान लापता हो गया है. इस मामले में गत 21 दिसम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. उसकी तलाश की जा रही है.

उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट सचान की सुरक्षा में तैनात रहे कांस्टेबल विजय बहादुर की तहरीर पर दर्ज की गयी है. यादव ने बताया कि सचान कभी किसी को अपना पता वगैरह नहीं बताता था. उसे पुलिस लाइन से सुरक्षाकर्मी मिला था लेकिन वह हमेशा कभी-कभी ही उसे अपने साथ रखता था. वह सुरक्षाकर्मी से कहता था कि जरूरतपडेगी तो बुला लिया जाएगा. सुरक्षाकर्मी विजय बहादुर चार दिन पहले ठाकुरगंज स्थित सचान के घर गया था. मकान मालिक से मालूम हुआ कि सचान काफी दिनों से वहां नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि सचान पिछली 26 नवम्बर के बाद से लापता है. मालूम हो कि आसाराम प्रकरण के नौ गवाहों पर अब तक हमला हो चुका है जिनमें से दो की हत्या हो चुकी है. किशोरी के साथ कथावाचक आसाराम द्वारा कथित दुष्कर्म प्रकरण के गवाह कृपाल सिंह (35) की गत 10 जुलाई को शाहजहांपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. गम्भीर रूप से घायल सिंह की अगले दिन मौत हो गयी थी.
उससे पहले, गत जनवरी में मामले के एक अन्य गवाह अखिल गुप्ता की मुजफ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आसाराम सितम्बर 2013 से जेल में हैं. उसी साल नवम्बर में उनके बेटे नारायण साई को भी गुजरात स्थित अपने एक आश्रम में दो लडकियों से बलात्कार के आरोप में निरद्ध किया गया था.

Next Article

Exit mobile version