राम मंदिर पर बोलने की सजा, ओमपाल नेहरा बर्खास्त

बिजनौर:राम मंदिर बनानेको लेकर भाषणदेने पर उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आेमपाल नेहरा पर गाज गिर गयी है. करीब डेढ़ माह पहले मनोरंजन कर विभाग के सलाहकार बनाए गयेएवं दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ओमपाल नेहरा को उनके पद से हटा दिया गया है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी आेमपाल नेहरा ने कहा था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 9:48 AM

बिजनौर:राम मंदिर बनानेको लेकर भाषणदेने पर उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री आेमपाल नेहरा पर गाज गिर गयी है. करीब डेढ़ माह पहले मनोरंजन कर विभाग के सलाहकार बनाए गयेएवं दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री ओमपाल नेहरा को उनके पद से हटा दिया गया है. सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के करीबी आेमपाल नेहरा ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए मुसलमानों को कारसेवा करनी चाहिए. इससे विश्व हिंदू परिषद खुद ही समाप्त हो जाएगी.

वहीं, मंत्री का दर्जा वापस लेने पर ओमपाल नेहरा ने कहा, भाजपा के पास राज्य में यही एक मुद्दा है. इसलिए मैंने धर्मनिरपेक्ष नेतृत्व और मुस्लिम बुद्धिजीवियों से इस समस्या का मिलकर समाधान ढूंढनेकीबात कही थी. गौर हो कि तीन नवंबर को शासन ने बिजनौर के गंज में रहने वाले किसान नेता ओमपाल नेहरा को मनोरंजन कर विभाग का सलाहकार बनाकरपश्चिमीउत्तर प्रदेश के जाटों को खुश करने की कोशिश की थी.

ओमपाल नेहरा को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का पुराना साथी बताया जा जाता है. ओमपाल नेहरा ने अयोध्या में राम जन्मभूमि व मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाने की बात कहकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था. सपा हाईकमान ने गुरुवार को ओमपाल नेहराको बर्खास्तकरतेहुए उन्हें मनोरंजन कर विभाग के सलाहकार पद से हटायेजाने का फैसला सुनाया है.

Next Article

Exit mobile version