अटल के जन्मदिन पर अटल के गांव को मिला विशेष गिफ्ट
आगरा : भारतीय राजनीति के गौरव और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लोगों की बधाईयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में मोदी सरकार ने इस वयोवृद्ध नेता को एक विशेष पुरस्कार से नवाजा है. वह पुरस्कार अटल जी की पैतृक गांव को दिया गया […]
आगरा : भारतीय राजनीति के गौरव और भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर लोगों की बधाईयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में मोदी सरकार ने इस वयोवृद्ध नेता को एक विशेष पुरस्कार से नवाजा है. वह पुरस्कार अटल जी की पैतृक गांव को दिया गया है. उनके जन्मदिन की संध्या पर उनके गांव बटेश्वर से आगरा-इटावा के बीच डीएमयू पैसेंजर ट्रेन चलाई गयी.
भारत सरकार में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. गौरतलब हो कि इस रेल प्रोजेक्ट को बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए अटल जी ने 1999 में इसका उद्घाटन किया था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आगरा-इटावा डीएमयू ट्रेन इटावा से सुबह 5.55 पर टलेगी और बटेश्वर सुबह 7.37 पर पहुंचेगी. ट्रेन को इटावा से आगरा पहुंचने में 4 घंटे 5 मिनट का समय लगेगा. इस ट्रेन के चलने सेइलाकेके लाखोंलोगों को फायदा होगा.
मोदी सरकार ने अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर उनके प्रोजेक्ट को पूरा करके एक बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. इस गिफ्ट से इलाके के लोगों में काफी खुशी हैं. स्वाभाविक है अटल जी के लिए इससे बड़ा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता.